नाली से बाहर न निकलने से रविवार को भी नही पकड़ा जा सका सांप

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। जीजीआईसी में पिछले बारह दिनों से दहशत का सबब बना सांप पकड़ में नहीं आ पा रहा है। रविवार को अल्मोड़ा से पहुंची टीम चार घंटे तक मौके पर डटी रही, लेकिन सांप के बाहर न निकलने से उसे पकड़ने में नाकाम रही।


 

जीजीआई चौखुटिया में जूनियर कक्षाओं के निकट के बरामदे से लगी हुई नाली के एक छेद से पिछले बारह दिनों से एक सांप निकल रहा है। जिसको लेकर छात्राओं के साथ ही शिक्षिकाएं भी दहशत में हैं।
प्रधानाचार्या डॉ. नंदी शर्मा की सूचना पर शुक्रवार को पहुंची वन विभाग की टीम विशेषज्ञ न होने से खाली हाथ लौट गई थी। विभाग द्वारा रविवार को सांप पकड़ने में पारंगत विशेषज्ञ भुवन लाल के नेतृत्व में एक टीम फिर भेजी गई थी।
टीम सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे पर उपकरण लेकर मौके पर डटी रही, परंतु सांप छेद से बाहर नहीं निकला। जिसके चलते टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। टीम में अल्मोड़ा से पहुंचे भुवन लाल के अलावा द्वाराहाट से प्रेमसिंह नेगी, जीवन सिंह बिष्ट और मोहन सिंह किरौला आदि शामिल थे।